किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें? अगर आप इसी प्रश्न के उत्तर को जानने के लिए यहां पर पहुंचे हैं तो आपका सर्च सही है.
किस आर्टिकल में पुराने किराना दुकान पर लोन या नया दुकान खोलने के लिए लोन कैसे लिया जाता है, इसकी आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगा.
हमारे देश में कई लोग छोटा business करते हैं। छोटे business में सबसे ज्यादा चलने वाला और फायदा देने वाला सौदा किराने की दुकान है।
लगभग हर गली मोहल्ले में एक दो किराने की दुकान मिल ही जाती है। इस दुकान के चलने के chance अधिक हैं। हम यूं भी कह सकते हैं कि बिना किराने की दुकान के कॉलोनी की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं।
बढ़ती आबादी के कारण रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों की मांग में वृद्धि हो रही है। रोजमर्रा की जरूरतें हम किराने की दुकान से पूरा करते हैं।
अगर कोई व्यक्ति किराने की दुकान खोलना चाहता है तो इसके लिए पूँजी की आवश्यकता होती है। जिनके पास पूँजी उसे कोई दिक्कत नहीं लेकिन जिनके पास पूँजी नहीं है उन्हें पूँजी की जरूरत होगी।
किराने की दुकान खोलने के लिए आप loan ले सकते हैं। कई banks & financial institutions kirana dukan ke liye loan उपलब्ध कराती है।
Article को पूरा पढ़े इसमें किराने की दुकान खोलने के लिए loan कैसे प्राप्त करें? से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी जा रही है। उम्मीद करती हूँ कि इसमें दी गई जानकारियां आपके लिए उपयोगी होगी।
किराना दुकान लोन क्या होता है?
किराने की दुकान खोलने के लिए किसी bank या financial companies से लिया जाने वाला लोन किराना दुकान लोन कहलाता है।
किराने की dukan kholne ke liye loan प्राप्त करना आसान है। किराने की dukan kharidne ke liye loan या किराने की दुकान के लिए जो loan प्राप्त करते हैं। वो business loan के अंतर्गत ही आता है।
आप दुकान के लिए जो business loan प्राप्त करेंगे। वो MSME Loan के अंतर्गत आता है। यानि आप जिस बैंक या financial institutions से loan प्राप्त करेंगे MSME loan के अंतर्गत loan प्राप्त करें।
Business Loan दो प्रकार से प्रदान किया जाता है। एक आपको security के बदले loan दिया जाता है। दूसरा बिना किसी security के दिया जाता है। दोनों तरह के loan आपके business के nature पर depend करता है।
ये स्वरोजगार का एक माध्यम है। आप अपने किराने की दुकान का विस्तार कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। किसी भी किराने की दुकान वालों के लिए अपने customers की संख्या बढ़ाना आसान नहीं है।
आप कुछ उपायों का पालन करके अपने दुकान की बिक्री बढ़ा सकते हैं। किराने की दुकान को विस्तार करने के लिए नीचे दिए गए उपायों का पालन करना चाहिए।
-
दुकान में अधिक variety हो
आपके दुकान में जितने अधिक variety के सामान होंगे। आपके पास उतने ही ज्यादा customers आएंगे। इस प्रकार आपकी बिक्री बढ़ेगी और मुनाफा भी बढ़ेगा।
-
Customers के जरूरत के हिसाब से सामान होना चाहिए
किसी भी किराना दुकान पर अगर customers के जरूरत का समान उपलब्ध हो तो customer उस दुकान पर बार बार जाते हैं। इसलिए customers के जरूरत के हिसाब से अपने दुकान पर समान रखना चाहिए।
-
Customer services अच्छा होना चाहिए
किराना दुकान का सीधा संबंध customers से जुड़ा होता। इसलिए किराने की दुकान वाले को चाहिए कि वह customer के साथ professional behaviour करें उनको अच्छा service दें।
Customer को किसी सामान के लिए इंतजार ना कराएं। उनको जिस चीज की जरूरत हो उन्हें तुरंत वह उपलब्ध कराएं।
-
दुकान की ब्रांडिंग भी करनी चाहिए
दुकान की ब्रांडिंग करने का मतलब है कि दुकान के बारे में अच्छी खबरें चलाने की कोशिश करें। कभी कभी अपनी दुकान पर छूट का भी offer देते रहें।
इससे लोगों का opinion आपके दुकान के बारे अच्छी होगी और ज्यादे customer आएंगे।
-
Customers से व्यवहार विनम्र होना चाहिए
Business का एक उसूल है कि customer भगवान के समान होते हैं। यानि अगर आप चाहते हैं कि आपके दुकान पर customers अधिक आएं तो आपको उनके साथ नम्र बर्ताव करना चाहिए।
हमेशा मुस्कराहट से उनसे बात करें क्योंकि customers चीजें तो दूसरे दुकान से भी ले सकते हैं उनके साथ आपका behaviour ही उनको आपकी दुकान पर आने को विवश कर सकता है।
-
दुकान के विस्तार के लिए credit की facility दें
किसी किसी चीज पर credit की facility दें यानि कि उसका कीमत किश्तों में लें। लोगों की आमदनी limit होती है। Customers को अगर किश्तों में कीमत देने की facility मिलती है तो वह उस चीज को जरूर लेगा।
किराने की दुकान के लिए लोन कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं?
किराने की दुकान के लिए loan आप banks और financial institutions से प्राप्त कर सकते हैं। Bank सरकारी या private हो सकती है।
दोनों प्रकार के bank business प्रदान करती है। Banks से loan प्राप्त करने में आपको कुछ ज्यादे वक्त लग सकता है। Financial institutions से आप जल्दी loan प्राप्त कर सकते हैं लेकिन bank के तुलना में interest rate अधिक लिया जाता है।
किन Documents की आवश्यकता होती है?
- Aadhar Card
- दुकान का पंजीकरण
- दुकान का electricity bill
- ITR
- Passbook
- Passport size photo.
अलग अलग bank और financial institutions द्वारा loan के लिए अलग अलग documents लिए जाते हैं।
किराना दुकान के लिए लोन कैसे प्राप्त करें?
किराने की दुकान के लिए loan आप banks या किसी financial companies से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके आप अगर online apply करना चाहते हैं तो उसके official website पर जाएं। Application form fill करें आवश्यक documents अपलोड करने के बाद application submit कर दें।
ऑफलाइन प्रकिया के लिए bank या financial companies में जाएं। वहाँ आपको loan apply करने की प्रक्रिया बताएंगे। आपको उसी प्रकार से apply करना है और जो जरूरी documents मांगे जाएं उनको form के साथ attach कर के जमा कर देना है।
आपको आपके eligibility के अनुसार loan provide किया जाएगा। अपना credit history अच्छा रखने के लिए समय पर loan चुकाएं।
किराने की दुकान से संबंधित ये article आपको कैसा लगा हमें इसके comment करें। इस loan के बारे में अगर कुछ जानना है तो कमेन्ट बॉक्स में हमसे पूछें।
Conclusion Points
किराना दुकान खोलने के लिए सबसे आसान और सस्ता लोन आपके लिए मुद्रा लोन रहेगा. इसके अलावा आप बड़े पैमाने पर दुकान करना चाहते हैं तो आप बिजनेस लोन के लिए ट्राई कर सकते हैं.
अगर आपके पास पहले से ही कोई किराना दुकान है और आपको पूंजी के लिए लोन चाहिए तो इसके लिए आप कार्यशील पूंजी वाला लोन ले सकते हैं.