Google Pay Se Loan Kaise Le? 2023 का नया ट्रिक

Google Pay Se Loan Kaise Le? भारत में लगभग सारे ही लोग google pay का use करते हैं। जैसे कि आप सबको पता है google pay एक ऐसा application है जिसपे हम लोग हर तरह का transaction कर सकते हैं। लेन-देन का हर तरह का भुगतान इससे हो जाता है।

गूगल पे से कैसे लोन लेते हैं

Google Pay PhonePe, Paytm ही के तरह एक UPI APP है। जिसके हेल्प से सारे bill payment और recharge कर सकते हैं। साथ ही GOOGLE PAY के मदद से बिना किसी शर्त और परेशानी के आसानी से loan ले सकते हैं।

जी हां Google Pay के सहायता से मिनटों में डायरेक्ट अपने bank account में loan ले सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि Google Pay से Loan लेने के लिए कैसे आवेदन करें? इससे loan लेने में कौन कौन से documents की जरूरत होगी? 

“Google Pay Loan Kaise Le ? “

ये loan कितनी देर में प्राप्त होता है? इस loan पर आपको कितना interest देना होगा? इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े। इससे आपको google pay loan से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त होगी। तो google pay loan के लिए आगे पढ़ें।

आइए जानते हैं कि Google Pay क्या है?

आज हर व्यक्ति कुछ minutes में हजारों किलोमीटर दूर इस UPI APP GOOGLE PAY के सहायता से पैसे भेज सकता है। सिर्फ प्राप्त करने वाले का Mobile number डालना होता है और कुछ सेकंड के अंदर पैसे भेज दिए जाते हैं। 

Google Pay Unified Payment Interface प्रदान करता है जो receivers और senders के बीच mediator का काम करता है। Google Pay के माध्यम से पैसे भेजने के साथ, recharge, bill payment इत्यादि फायदा उठा सकते हैं। 

अतः Google Pay  एक चलता फिरता bank है जो mobile recharge, QR CODE SCANNING PAYMENT, या credit card का bill भी भर सकता है। इन सबके अलावा Google Pay कई सारे offers भी देता है जैसे कि cashback, payment discount इत्यादि।

अब आपको समझ आ गया होगा कि Google Pay एक UPI App है जो third Party company से कुछ minutes में loan भी देता है। ये जान लेना जरूरी है कि Google Pay लोन नही देता है यानि कि इसका अलग अलग company से साझेदारी है। ये कह सकते हैं  कि loan के लिए Google Pay एक platform देता है। 

Google Pay से कितना loan प्राप्त कर सकते हैं?

अब आप ये सोच रहे होंगे कि अगर google pay loan नहीं देता है तो हमें कौन सा App loan देता है, कितना loan देता है और कितने दिनों के लिए देता है? इन सारे प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आगे पढ़ें।

Google Pay से 10000-2500000 रूपए तक का loan प्राप्त कर सकते हैं। इन पैसों का use आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए कर सकते हैं। 

Google Pay Loan कितनी अवधि के लिए दिया जाता है?

इस loan की अवधि minimum 4 months और maximum 60 months तक की है। इस अवधि के अंदर ही आपको लिया गया loan चुकाना है। 

Google Pay Loan पर कितना interest लगेगा? 

ये हमें पता है कि किसी भी तरह का loan लेते हैं तो वह हमें ऐसे ही नहीं मिलता है उसके लिए हमें interest भी देना होता है। यानि कि वह हमें free में नहीं मिलता है पैसे use करने के लिए हमें कुछ पैस देना होता है जिसे हम interest कहते हैं।

Google Pay Loan के लिए हमें 1.33%-2. 4% interest देना होता है। 

Google Pay Loan की विशेषताएं क्या है?

  • Google Pay लोन का process online है
  • इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • ये loan कम interest rate पर प्राप्त हो जाता है।
  • इस loan के लिए ज्यादे documentation की जरूरत नहीं होती है। 
  • यहां से आप ज्यादे loan amount प्राप्त कर सकते हैं।
  • EMI भरने की भी facility प्राप्त हो जाती है।
  • Loan चुकाने के लिए ज्यादे अवधि मिल जाती है। 
  • पूरे इंडिया में कोई भी इसका use कर सकता है।
  • ये loan आपको instant आपके bank account में प्राप्त हो जाएगा। 

Google Pay Loan के क्या फायदे हैं और इसका इस्तेमाल कहां कहां किया जा सकता है?

  • इस loan का इस्तेमाल education complete करने के लिए कर सकते हैं।
  • Medical treatment के लिए भी इस loan का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस loan का इस्तेमाल शादी के खर्चों के लिए भी कर सकते हैं।
  • नई बाइक या car खरीदने के लिए। 
  • नया mobile लेने के लिए। 
  • Loan Payment करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • कोई भी सामान खरीदने के लिए। 
  • Emergency में आप इस loan का use कर सकते हैं जो आपकी काफी मदद करेगा।

Google Pay Loan के लिए किन किन documents की आवश्यकता होती है?

  • ‌Pan Card 
  • Address Proof के लिए Voter ID, Aadhar card इत्यादि 
  • Bank Statement जिस account में loan amount लेना चाहते हैं। 

Online Google Pay Loan Kaise Le

Step 1

सबसे पहले आपको Google Pay application download करना है।

Step 2

App में registration करके आपको business bill में जाना है।

Step 3

अब आपको explore में जाकर finance option में जाना है।

Step 4

इसके बाद company choose कर के apply करना है।

Step 5

Company choose करने के बाद Email ID के द्वारा login करना है।

Step 6

जितना loan amount लोन चाहिए उसको choose करें।

Step 7

इसके बाद कुछ personal details दर्ज करें और documents upload करें। 

Step 8

Bank account की सारी जानकारी भरें इसके बाद application review में चली जाएगी।

Step 9

Application review complete होने के बाद लोन स्वीकृत हो जाएगा। इसके बाद आपके account में google pay loan आ जाएगा।

लोन पर मोबाइल कैसे लें?

Conclusion Points 

गूगल पे से लोन कैसे लें? अगर आपको किसी तरह के प्रॉब्लम का सामना करना पड़े तो google pay loan customer care email id apps-help@google.com पर संपर्क कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको google pay loan से संबंधित हर तरह की की जानकारी दी है और उम्मीद करती हूँ कि आपको ये सारी जानकारियां पसंद आई होगी। 

तुरंत लोन कैसे लें: 5 इंस्टेंट लोन ऐप और बैंक

हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा? इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए भी हमें कमेन्ट करें। हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close