Credit card kya hota hai aur matlab kya hota hai? क्या आप इस प्रश्न को search कर रहे हैं? अगर हां तो, मैं गारंटी देता हूं कि, आप एक बेहतरीन वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं. सही जानकारी आसान शब्दों में मिलेगा.
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Credit Card का ए टू जेड जानकारी मिलेगा. इस वेबसाइट के कंटेंट की सबसे खास बात यह है कि आपको सटीक जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में दिया जाता है.
Credit card से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण 20 Question के उत्तर इस लेख मिलेगा. जिसको पढ़ करके आप क्रेडिट कार्ड का मास्टर बन जाएंगे, तो देर किस बात की, आगे बढ़िए.
क्रेडिट कार्ड का क्या मतलब होता है?
Credit card ka matlab kya hota hai? क्रेडिट कार्ड दो शब्दों के मेल से बना है:
- क्रेडिट
- कार्ड.
Meaning: क्रेडिट का हिंदी में मतलब साख या श्रेय या प्रत्यय या जमा धन होता है और कार्ड का मतलब पत्रक होता है. क्रेडिट कार्ड को हिंदी भाषा में उधार पत्रक कहा जाता है. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड (atm card) के के तरह दिखने वाला एक प्लास्टिक कार्ड होता है.
क्रेडिट कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं? उधार पत्रक |
बैंक आपके साख (क्रेडिट) पर प्री अप्रूव्ड क्रेडिट लोन देती है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन खरीदारी या एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं. बैंक इस प्रक्रिया को करने के लिए कार्ड (पत्रक) जारी करता है.
अगर आपके पास रुपया नहीं भी हो तो भी आप क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग या बिल पेमेंट कर सकते हैं. यही नहीं, आप एटीएम मशीन से रुपया निकाल सकते हैं.
बैंक आपको इस उधार को चुकाने के लिए 30 से 50 दिनों का समय देता है. अगर आप इस अवधि में चुका देते हैं तो आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं लगता है. अगर आप इस अवधि में, उधार चुकाने में चूक जाते हैं तो आपको इंटरेस्ट देना होगा.
क्रेडिट कार्ड का परिभाषा – क्रेडिट कार्ड एक ऐसा उधार पत्रक है जिसके मदद से बैंक अपने ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड क्रेडिट लोन देती है और ग्राहक उस लोन से खरीदारी कर सकता है.
हर किसी का सपना होता है कि, मुझे अपने हिसाब का क्रेडिट कार्ड मिले ताकि हम उससे ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें. आपके जरूरतों को देखते हुए ही हमारी टीम ने 2023 के 10 सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड का टॉप टेन सीरीज बनाया है. आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
FAQs (20+)
प्रश्न 1 – Credit Card se kya kya kar sakte hain?
अक्सर लोगों का प्रश्न होता है कि credit card kya kaam aata hai? आपके पास बैंक या पॉकेट में रुपया नहीं होने पर भी
- ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
- बिल या फीस का पेमेंट कर सकते हैं.
- टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
- एटीएम मशीन से रुपया निकाल सकते हैं.
- अपने सिबिल स्कोर को बेहतर कर सकते हैं.
- वेलकम बेनिफिट, कैशबैक और रीवार्ड प्वाइंट्स, फ्री इंश्योरेंस पा सकते हैं.
- समाज में अपनी आर्थिक प्रतिष्ठा बढ़ा सकते हैं.
अगर आपके पास एक सही क्रेडिट कार्ड हो तो आप कुछ भी खरीद सकते हैं. डिजिटल दुनिया में खरीदारी के लिए सबसे बेहतरीन माध्यम क्रेडिट कार्ड को ही माना जाता है.
कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड से आप कैश भी निकाल सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आप रीवार्ड प्वाइंट, कैशबैक, फ्री इंश्योरेंस, पा सकते हैं. इसके अलावा आप डिस्काउंट रेट में रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट एवं होटल का मजा ले सकते हैं.
30 से 50 दिनों बात आपको क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करना होगा. अगर आप समय रहते क्रेडिट कार्ड बिल भर देते हैं तो आपको इंटरेस्ट रेट भी नहीं लगेगा.
प्रश्न 2 – Credit Card Se Kya Aashay Hai?
क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला एक पतला सा प्लास्टिक कार्ड है जो एटीएम कार्ड के तरह दिखता है.
क्रेडिट कार्ड की मदद से आप खरीदारी पर तुरंत डिजिटल भुगतान कर सकते हैं, जिसके लिए बैंक या वित्तीय संस्थाएं प्री-अप्रूव्ड लिमिट से पैसे उधार लेने की सुविधा देता है.
बैंक या वित्तीय संस्थाओं को क्रेडिट कार्ड के बिल के रूप में 30 से लेकर 50 दिनों के भीतर चुकाना होता है. अगर आप समय पर बिल चुका देते हैं तो इस कंडीशन पर आपको कोई भी ब्याज नहीं लगता है.
किंतु क्रेडिट कार्ड लेने एवं एनुअल मेंटेनेंस के नाम पर बैंक को 500 से लेकर ₹10,000 तक देना होता है. अगर आप इसका सही से प्रयोग करेंगे तो आप काफी बचत कर पाएंगे और यह एक फायदे का सौदा है.
प्रश्न 3 – Credit Card Number Kya Hota Hai?
क्रेडिट कार्ड नंबर आपके प्लास्टिक क्रेडिट कार्ड के आगे या पीछे प्रदर्शित अंकों का एक लंबा सेट होता है. यह आमतौर पर 16 अंकों का होता है, जो अक्सर चार के सेट में दिखाई देता है.
क्रेडिट कार्ड का नंबर 16 अंकों का एक साधारण अंक नहीं होता है, इसके पीछे 4 अहम जानकारी छिपा हुआ होता है. जिसे आप को जान लेना चाहिए. क्रेडिट कार्ड के 16 अंकों को चार भागों में बांटा गया है, जो अलग-अलग प्रकार का इंफॉर्मेशन देता है.
- पहला सेट
- दूसरा सेट
- तीसरा सेट
- चौथा सेट
पहला सेट
क्रेडिट खाट के अंको का पहला सेट क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता की पहचान इंडस्ट्री के रूप में करता है.
दूसरा सेट
क्रेडिट कार्ड नंबर के दूसरे सेट में जारीकर्ता की पहचान संख्या एवं बैंकों के बारे में जानकारी देता है.
तीसरा सेट
क्रेडिट कार्ड के तीसरे सेट के अंक, व्यक्तिगत खाता धारकों की पहचान करता है.
चौथा सेट
क्रेडिट कार्ड नंबर के अंतिम अंक को चेक सम के रूप में जाना जाता है. यह एक कुंजी है जो दर्शाती है कि क्रेडिट कार्ड वास्तव में वैध है या नहीं, चेक नंबर या कुंजी एक सूत्र द्वारा बनाया गया है जिसे लुहान एल्गोरिथम कहा जाता है.
प्रश्न 4 – Cvv Code Kya Hota Hai?
सीवीवी एक तीन या चार अंकों का कोड होता है जो आपके क्रेडिट कार्ड पर धोखाधड़ी-रोकथाम के उपाय के रूप में मुद्रित होता है.
क्रेडिट कार्ड में CVV नंबर कहां पर होता है? आमतौर पर वीज़ा, मास्टरकार्ड और डिस्कवर कार्ड में कार्ड के पीछे तीन अंकों का सीवीवी छपा होता है, जो आमतौर पर सिग्नेचर पैनल के बगल में होता है. सीवीवी नंबर का उदाहरण, आप ऊपर के फोटो में देख सकते हैं.
कुछ क्रेडिट कार्डों में CVV नंबर, क्रेडिट कार्ड संख्या के अंतिम 4 अंकों के रूप में भी इस्तेमाल करता है.
याद रखिएगा की American Express कार्ड में चार अंकों का CVV होता है, जो कार्ड के सामने, आपके खाता संख्या के ठीक ऊपर और दाईं ओर लिखा हुआ होता है.
प्रश्न 5 – Credit Card Kya Hota Hai In Hindi?
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का बैंक के द्वारा जारी किया गया, अपने चुनिंदा ग्राहकों के लिए एक क्रेडिट लिमिट होता है. जिस चुनिंदा ग्राहकों को यह कार्ड मिलता है, उससे वह अपने क्रेडिट लिमिट सीमा के अंतर्गत खरीदारी कर सकता है.
खरीदारी करने के बाद ग्राहक अपने बैंकों को 30 से लेकर के 50 दिनों के भीतर क्रेडिट कार्ड का बिल दे देता है तो उसे इंटरेस्ट नहीं लगता है.
Credit card भले ही Plastic का एक छोटा सा कार्ड होता है लेकिन यह मुश्किल समय में बड़ी ही काम का कार्ड होता है. अगर किसी के पास पैसे नहीं हैं और वह हॉस्पिटल में भर्ती होता है तो ऐसे में उसे लोन लेने की आवश्यकता नहीं होती है.
वह हॉस्पिटल का बिल अपने क्रेडिट कार्ड से दे सकता है. 30 से 50 दिन के बाद ही क्रेडिट कार्ड वालों को पूरा पैसा वापस करना होता है.
प्रश्न 6 – Platinum Card Kya Hota Hai?
प्लेटिनम कार्ड उच्च कोटि का क्रेडिट कार्ड है. प्लेटिनम नाम से ही साफ पता चल रहा है कि यह क्रेडिट कार्ड गोल्ड एवं नियमित कर रिकार्ड से ज्यादा क्रेडिट लिमिट वाला होता है.
प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड भी माना जाता है क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग एवं Annual Fees भी सबसे ज्यादा होता है.
ज्यादा जॉइनिंग फीस एवं एनुअल फीस के बदले यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ज्यादा लाभ देता है. इस क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट लिमिट बहुत ज्यादा होता है. दूसरी सबसे अच्छी बात है कि इस क्रेडिट कार्ड में रिपोर्ट पॉइंट बहुत ज्यादा होता है.
देश विदेश घूमने वालों के लिए भी यह सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है क्योंकि यात्रा एवं होटल बुकिंग पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट इसी क्रेडिट कार्ड पर मिलता है.
यही नहीं मूवी टिकट एवं रेस्टोरेंट में खाना खाने पर, प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड सबसे बेहतर डिस्काउंट प्रदान करता है. इसके अलावा कई प्रकार के इंसुरेंस भी फ्री में मिलता है.
प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है? प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए वह व्यक्ति अप्लाई कर सकता है जिसके पास पहले से ही गोल्ड लेबल का क्रेडिट कार्ड हो और दूसरी बात कि उसका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए.
प्रश्न 7 – Credit Card Ka Matlab Kya Hai?
क्रेडिट कार्ड के बारे में सबसे आसान भाषा में कहा जाए तो, यह एक कार्ड है जो बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को जारी किया जाता है.
जिस ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होता है वह बिना पैसे दिए हुए भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शॉपिंग कर सकता है. यही नहीं इसके अलावा कई प्रकार के भी बिल पे कर सकता है.
क्रेडिट कार्ड का मतलब आइए और आसान भाषा में समझते हैं. मान लीजिए कि कोई बैंक आपको एक क्रेडिट कार्ड देता है. आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट अगर ₹25000 है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि आप किसी भी समय ₹25000 तक का शॉपिंग कर सकते हैं.
शॉपिंग करने के 30 से लेकर 50 दिनों के भीतर आप अगर उस ₹25000 को वापस कर देते हैं तो उसके बदले आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना होता है.
अगर आप उस 25000 का शॉपिंग करते हैं तो इसके बदले आप को कुछ रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे जिसका भेलू 1000 से लेकर के ₹500 तक हो सकता है.
यानी कि आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप कुछ पैसे बचा सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि आपको प्री अप्रूव्ड लोन 30 से लेकर 50 दिनों का फ्री में मिल जाता है.
प्रश्न 8 – Credit Card Kya Kaam Aata Hai?
क्रेडिट कार्ड का मुख्य काम पैसे नहीं रहने पर भी ऑनलाइन पेमेंट करने का होता है. कुछ लोगों के पास पैसे होते हुए भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट करते हैं.
ताकि वह व्यक्ति क्रेडिट कार्ड में ज्यादा ट्रांजैक्शन करके ज्यादा से ज्यादा रीवार्ड प्वाइंट एवं डिस्काउंट से पैसे बचा सकें.
यही नहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसके बदले आपको कई प्रिविलेज फैसिलिटी मिलता है. जिसमें रिवॉर्ड पॉइंट एवं कैशबैक के अलावा फ्री इंश्योरेंस, एयरपोर्ट के longue में फ्री एंट, रेस्टोरेंट में सस्ता खाना आदि मिलता है.
प्रश्न 9 – Credit Card Kaise Kaam Karta Hai
जब आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो, आपसे निम्नलिखित विवरण मांगा जा सकता है.
- वीज़ा या मास्टरकार्ड का चुनाव करें
- 16 अंकों का कार्ड नंबर,
- समाप्ति तिथि,
- सीवीवी
- कार्ड पर छपा हुआ नाम
- बिलिंग पता कुछ पेमेंट में मांगा जा सकता है.
जब आप सभी जानकारी दे देते हैं तो उसे भुगतान के लिए बैंक के पेमेंट गेटवे तक रिक्वेस्ट भेज दिया जाता है.
बैंक के पेमेंट गेटवे को रिक्वेस्ट मिलते ही, लेन-देन को प्रमाणित करने के लिए बैंक आपके पंजीकृत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी या वन-टाइम पासवर्ड भेजता है. अगर ओटीपी सही है तो आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो गया है.
क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करने पर कैसे काम करता है? आपने अपने पसंदीदा स्टोर पर अपनी खरीदारी पूरी कर ली है और चेकआउट काउंटर पर अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं.
स्टोरकीपर आपके कार्ड को स्वाइप करेगा या पीओएस या पॉइंट ऑफ सेल मशीन में डाल देता है. ज्यादातर मामलों में, स्टोर आपसे लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए एक पिन (व्यक्तिगत पहचान संख्या) दर्ज करने के लिए कह सकता है.
मशीन स्ट्रिप या चिप (जिसमें कार्ड की पहचान करने के लिए जानकारी होती है) को पढ़ती है और पिन के साथ जानकारी आपके जारीकर्ता बैंक को भेजती है. यदि सब कुछ ठीक दिखता है तो बैंक खरीदारी को मंजूरी देता है.
यदि लेन-देन स्वीकृत हो जाता है, तो मशीन चार्ज स्लिप या रसीदों की दो प्रति कागज़ को प्रिंट करती है. विक्रेता एक को अपने पास रखता है और आपको दूसरी प्रति देता है.
कुछ मामलों में यह भी देखा गया है कि जहां पर पिन की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे सूरत में विक्रेता आप से शुल्क पर्ची के प्रति पर हस्ताक्षर करने के लिए अनुरोध कर सकता है.
प्रश्न 10 – Credit Card Banane Ke Liye Kya Karna Padega?
डिजिटल वर्ल्ड में क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति का आन-बान और शान है. अगर आपके पास एक सही क्रेडिट कार्ड है तो आप किसी पर पैसों के लिए निर्भर नहीं रहेंगे.
सबसे पहले एक सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें. कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे होते हैं जो बिजनेसमैन के लिए अच्छा होता है तो कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे भी होते हैं जो खास करके विद्यार्थियों के लिए बेहतर होता है.
सबसे पहले अपने सभी दस्तावेज को तैयार कर लें जिसमें पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और आय प्रमाण पत्र अहम हैं. देखा गया है कि अगर आप बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं इन सब दस्तावेज की आवश्यकता नहीं भी हो सकती है.
आपको जान करके बहुत ही खुशी होगी कि एटीएम मशीन से भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आपके पास यह दोनों सुविधा ना हो तो आप बैंक के अपने नजदीकी शाखा में जाकर के भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आप नौकरी में नहीं है तो ऐसे में आपको आइटीआर का पेपर लेकर जाना होगा. अगर आप किसान या अपना बिजनेस करते हैं तो ऐसे में आपसे आइटीआर का पेपर मांगा जा सकता है.
आपके क्रेडिट कार्ड का आवेदन मंजूर होने के बाद आपके पते पर क्रेडिट कार्ड को भेज दिया जाएगा. क्रेडिट कार्ड के डिलीवरी के समय आपको अपना आईडेंटी प्रूफ दिखाना पड़ सकता है.
क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन का प्रयोग कर सकते हैं. जैसे ही आपके घर पर क्रेडिट कार्ड डिलीवर हो जाएगा.
उसके कुछ दिनों के भीतर ही आपको मोबाइल फोन पर ओटीपी आ जाएगा जिससे कि आपने दी कि एटीएम या bank branch जा करके अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं.
प्रश्न 11 – Kya Credit Card Se Cash Nikal Sakte Hai?
अगर आपका प्रश्न है कि क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं? मेरा उत्तर हां होगा. क्योंकि कुछ भी गिने-चुने बैंक क्रेडिट कार्ड पर ही कैश निकालने का विकल्प होता है.
अगर आपके पास एचडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक एवं सिटी बैंक आदि का क्रेडिट कार्ड होगा तभी आप क्रेडिट कार्ड से रुपया निकाल पाएंगे.
इसके अलावा आपके पास जो भी क्रेडिट कार्ड है, उसके डॉक्यूमेंट में आपको जानकारी दिया गया होगा कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से रुपया निकाल सकते हैं या नहीं.
आपको मैं पूरी इमानदारी से बताना चाहता हूं कि क्रेडिट कार्ड से कैसे निकालना एक महंगा सौदा है. अगर आप क्रेडिट कार्ड से रुपया निकालते हैं तो आपको सबसे पहले 2.5 फ़ीसदी का चार्ज देना होगा.
ताज़ा जानकारी के मुताबिक आपको क्रेडिट कार्ड से निकाले हुए रुपया के लिए 1.99% to 3.5% तक प्रति महीना इंटरेस्ट रेट देना होगा. अगर सालाना बात की जाए तो यह 42% तक हो सकता है.
अगर आप के क्रेडिट कार्ड से रुपया निकालना ही चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना होगा. जिस प्रकार से आप एटीएम से रुपया निकालते हैं, उसी प्रकार आप क्रेडिट कार्ड से भी रुपया निकाल सकते हैं.
प्रश्न 12 – Credit Card Me Minimum Due Kya Hota Hai?
अक्सर आप क्रेडिट कार्ड यूजर को क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करते समय आपको दो विकल्प दिखता होगा.
- टोटल आउटस्टैंडिंग अमाउंट
- मिनिमम अमाउंट ड्यू
टोटल आउटस्टैंडिंग अमाउंट – यह वह पेमेंट होता है जो आपने क्रेडिट कार्ड से लिया है, उसे आपको इंटरेस्ट फ्री पीरियड में इस बिल अमाउंट के जरिए चुकाना होता है.
मिनिमम अमाउंट ड्यू – क्रेडिट कार्ड में मिनिमम ड्यू क्या होता है? यह टोटल बिल का मात्र 5% तक का हिस्सेदारी होता है. यह मात्र क्रेडिट कार्ड को एक्टिव रखने के लिए मिनिमम अमाउंट ड्यू का बिल जमा किया जाता है.
टोटल आउटस्टैंडिंग अमाउंट बिल जमा किए वह सिर्फ आप मिनिमम अमाउंट ड्यू का बिल जमा करते हैं तो आप लोन के जंजाल में फंस जाएंगे.
हर क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको इसीलिए दो विकल्प देती है. अगर आपने क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी की है तो ऐसे में सबसे पहले आप टोटल आउटस्टैंडिंग अमाउंट बिल कर दीजिए. इसके जगह क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको एक दूसरा विकल्प देता है कि यह बिल जमा नहीं करके आप इसका इंटरेस्ट पे कीजिए.
इसी इंटरेस्ट पे करवाने के लिए ही क्रेडिट कार्ड कंपनी मिनिमम अमाउंट ड्यू को प्रचलित किया है. यह बात है कि अगर आप समय पर मिनिमम अमाउंट ड्यू बिल दे देते हैं तो आपको इस पर Interest Rate नहीं लगेगा.
प्रश्न 13 – Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai?
क्रेडिट कार्ड से आप क्या क्या खरीद सकते हैं? आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि, दुनिया में जो कुछ भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है, वह आप सब कुछ क्रेडिट कार्ड के मदद से खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आप टेलीफोन, मोबाइल, बिजली आदि के बिल पेमेंट कर सकते हैं. यही नहीं आप अपने क्रेडिट कार्ड के मदद से इंश्योरेंस के प्रीमियम को भी जमा कर सकते हैं.
इसके अलावा Emergency होने पर आप क्रेडिट कार्ड से रुपया भी निकाल सकते हैं. इसलिए कहा जाता है कि अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो इसका मतलब आप के पास सब कुछ है.
प्रश्न 14 – Credit Card Band Karne Ke Liye Kya Karen
इमानदारी से बता देता हूं कि क्रेडिट कार्ड लेना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा उतना मुश्किल है उसे बंद करवाना.
अगर आप सोच रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड का प्रयोग में पिछले कई महीने से नहीं कर रहा हूं तो ऑटोमेटिक यह बंद हो जाएगा. याद रखिएगा कि ऑटोमेटिक किसी भी कीमत पर क्रेडिट कार्ड बंद नहीं होता है यह एक कड़वा सच्च है.
यही नहीं आपको क्रेडिट कार्ड के एनुअल फीस एवं क्रेडिट कार्ड में मिनिमम ड्यू जैसे बिल आपको आते ही रहेगा.
क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए आपको सबसे पहले बकाया बिल का पूरा पेमेंट करना होगा. उसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए रिक्वेस्ट करना होगा.
जैसे ही आपका रिक्वेस्ट मंजूर होगा आपको एक ईमेल आएगा. अगर आपने पहले से बकाया बिल नहीं दिया है तो उस ईमेल में एक लिंक होगा. जिसके द्वारा आपको पूरा पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा.
उसके बाद भी आपको अगले दो-तीन महीनों तक अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करना होगा कि वाकई यह क्रेडिट कार्ड बंद हुआ है या नहीं.
प्रश्न 15 – क्रेडिट कार्ड के चोरी या खो जाने पर क्या करें?
किसी भी कारण अगर आप का क्रेडिट कार्ड चोरी या खो जाता है तो जल्द से जल्द आप जिस बैंक से भी क्रेडिट कार्ड लिया है उसे आप सूचित करें.
यही नहीं आप क्रेडिट कार्ड खोने या चोरी होने की सूचना कंपनी के कस्टमर केयर के अधिकारी के साथ साझा कर सकते हैं. कस्टमर केयर अधिकारी आपसे लास्ट ट्रांजैक्शन के बारे में भी पूछ सकते हैं.
आज के समय लगभग हर बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन होता है. आप वहां से भी सीधे क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. याद रखेगा कि कार्ड खोने या चोरी होने पर जल्द से जल्द ब्लॉक करेंगे तो फायदा आप ही को होगा.
प्रश्न 16 – Sbi Credit Card Kya Hai?
भारत में एसबीआई क्रेडिट कार्ड के मामले में भी सबसे प्रमुख खिलाड़ी है. भारतीय स्टेट बैंक एक नहीं दस से भी ज्यादा क्रेडिट कार्ड मार्केट में उतार चुका है.
स्टेट बैंक के कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के बारे में नीचे जानकारी दिया गया है जिस पर आप क्लिक करके ज्यादा पर सकते हैं.
- एसबीआई सिंपलीसेव
- एसबीआई सिम्पलीक्लिक
- एसबीआई कार्ड प्राइम
- एसबीआई कार्ड इलीट
- बीपीसीएल एसबीआई कार्ड
- पेटीएम एसबीआई कार्ड
- एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम
- एसबीआई स्टाइलअप कॉन्टैक्टलेस कार्ड यात्रा एसबीआई कार्ड
- क्लब विस्तारा.
प्रश्न 17 – Student Credit Card Kya Hai?
बिहार सरकार अपने राज्य के छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुहैया कराती है जिसके तहत ₹4 लाख तक का लोन 4 फ़ीसदी इंटरेस्ट रेट पर देता है. अगर विद्यार्थी दिव्यांग है तो उसका इंटरेस्ट रेट 1 फ़ीसदी होता है.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के द्वारा छात्रों को शिक्षा पूरा करने के लिए लोन देने की व्यवस्था के तहत ही बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का योजना शुरू हुआ था.
इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि, अगर कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन की वापसी नहीं कर पाता है तो ऐसी स्थिति में सरकार लोन को चुकता करता है.
इस योजना की सबसे खराब बात यह है कि यह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बहुत आसानी से नहीं मिलता है. इसके लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ेगा तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे.
प्रश्न 18 – Credit Card Ke Kya Fayde Hain?
देखा जाए तो क्रेडिट कार्ड के फायदे ही फायदे हैं अगर इसे तरीके से इस्तेमाल किया जाए तभी, वरना क्रेडिट कार्ड से नुकसान भी होता है.
अगर आपको रुपया नहीं है, तब पर भी आप ऑनलाइन माध्यम से कुछ भी खरीद सकते हैं. यह क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है.
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप पैसों के लिए किसी पर निर्भर होने कि बिलकुल जरुरत नहीं है. क्रेडिट काट के मदद से एटीएम मशीन से रूपया निकाला जा सकता है.
इसके अलावा लगभग सभी बिल एवं इंश्योरेंस के प्रीमियम भी दिया जा सकता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का ज्यादा प्रयोग करते हैं तो उसके बदले आपको डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस, कैशबैक एवं रिवॉर्ड पॉइंट आदि मिलते हैं.
प्रश्न 19 – Credit Card Se Kya Nuksan Hota Hai?
क्रेडिट कार्ड का नुकसान भी होता है अगर आपने कोई महंगा प्लान वाला क्रेडिट कार्ड ले लिया किंतु आप उसमें ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो ऐसे में आपको पूरा एनुअल फीस देना होता है.
दूसरी बड़ी बात यह है कि जब आप क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं तो उसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड मिनिमम ड्यू भी देना होता है. यही नहीं जब आप क्रेडिट कार्ड लेते होंगे उस समय आपको जॉइनिंग फीस भी लगता होगा.
अगर आप ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो मैं आपको बड़ी ही इमानदारी से कहूंगा कि क्रेडिट कार्ड के चक्कर में ना पड़ें.
आपको खुद से तय करना चाहिए कि हमें कौन से कंपनी का किस ऑफर वाला क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए. सबसे पहले आप 1 साल में आप जितने पैसे खर्च करने वाले हैं. इसका लेखा-जोखा तैयार कीजिए.
मान लीजिए कि आप पूरे साल में ₹100000 खर्च करने वाले हैं. अगर आप बड़े ही चालाकी से इस ₹100000 को क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च करेंगे तो आप 5 से ₹10000 तक की बचत कर पाएंगे.
अब मुद्दे की बात कर लिया जाए कि इस 5 से ₹10000 बचाने के लिए आप कितना क्रेडिट कार्ड पर खर्च करना चाहते हैं उसके हिसाब से ही प्लान लीजिए.
याद रखिएगा कि क्रेडिट कार्ड जब आप लेते हैं उस समय आपको जॉइनिंग फीस देना होता है उसके बाद कुछ शर्तों के साथ आपको एनुअल फीस भी देना होता है.
इन दोनों को जोड़ के देख लीजिए. अगर आपको लगता है कि हमारे लिए फायदा का सौदा है तभी क्रेडिट कार्ड के चक्कर में पड़े. अगर आपको ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करना हो तो आप क्रेडिट कार्ड से दूर ही रहे हैं.
Conclusion Points
Credit Card Kya Hota Hai? क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जो कार्डधारक को एक निर्धारित क्रेडिट सीमा देता है जिसका उपयोग वे खरीदारी करने या नकद निकालने के लिए कर सकते हैं।
Credit card पैसे बचाने का एक अच्छा साधन है. अगर आप 1 साल में ₹1 लाख या उससे अधिक का ऑनलाइन खर्च करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए. ₹1 लाख में ₹3000 से ₹4000 बचा सकते हैं, ऊपर से लगभग 45 दिनों का इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड मिल जाएगा.
Hello Sir, mai SBI se SimplyCLICK SBI Card lena chaahata hun, lekin pata nahee kaise lun kya aap kuchh sujhaav denge, kyonki aapake samajhaane ka tareeka bahot achchha laga mujhe. bahot bahot dhnyavaad!
Hello Owner, I am Kushal Heer. I am a content writer. For the last 3 years I am working as a content writer, so I have a good experience in this. I can write both Hindi and English type of content. If you are looking for a content writer then your search is over. You can take a demo of the content from me.