ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानिए

ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें? क्या आपका यही प्रश्न है? अगर आपका जवाब हां है तो मैं कहूंगा कि, आप सबसे बेहतरीन आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.

यह आर्टिकल आपको ऑनलाइन लोन देने के सबसे कामयाब और नया step by step process बताएगा. इस आर्टिकल को पूरा करने के बाद, आप किसी भी बैंक, NBFC या मोबाइल ऐप्स से लोन लेना जान जाएंगे.

ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें

ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए, पहले सही प्लानिंग करें

किसी भी कार्य में सफल होने के लिए अगर उचित योजना बनाया जाए तो कामयाबी की गारंटी होती है.

उसी प्रकार ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए अच्छी प्लानिंग किया जाए तो ऑनलाइन लोन समय पर मिल सकता है.

सही लोन का जानकारी लें: सबसे पहले अपनी आवश्यकताओं को समझें. उसके हिसाब से लोन के प्रकार का चुनाव करें. लोन के प्रकार के हिसाब से ही बैंक या एनबीएफसी का चुनाव करें.

डॉक्यूमेंटेशन के तैयारी करें: अगर आप पहले ही डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी कर लेंगे तो आपको लोन मिलना लगभग तय है. जिस किसी भी बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं उस बैंक के डॉक्यूमेंटेशन को ठीक से पढ़िए.

ऑनलाइन अप्लाई के ट्रिक सीखें: डॉक्यूमेंटेशन के बाद आपको अप्लाई करने का सही तरीका जानना होगा तभी आप लोन लेने में कामयाब हो पाएंगे.

ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए, अप्लाई करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना सरल और सुविधाजनक है. आरंभ करने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले, अपनी पर्सनल और वित्तीय जानकारी इकट्ठा करें. सभी संबंधित डोकोमेंट का डिजिटल या पीडीएफ कॉपी बनाएं.
  • जिस किसी भी बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं सबसे पहले उस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट पर प्रस्थान करने के बाद, Loan Apply के बटन को खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस से साइन अप का प्रोसेस को पूरा करें. आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर ओटीपी आएगा उससे आप अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं.
  • साइन अप के प्रोसेस में अपने लिए एक नया लॉगइन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
  • आपके द्वारा बनाए गए नया लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • लॉग इन करने के बाद मांगे गए सही जानकारी भरें.
  • संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • टर्म एवं कंडीशन के बॉक्स को टीक करके सबमिट का बटन दबाएं.

किस तरह से आपका online लोन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है. ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के बाद आपको बैंक के अधिकारी संपर्क करेंगे. हो सकता है कि बैंक के अधिकारी आपके घर या आपके कार्यालय में इंक्वायरी के लिए आए.

एटीएम से ऑनलाइन लोन कैसे लेते हैं?

यह सब होने के बाद, आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके अकाउंट में लोन की पूरी राशि क्रेडिट हो जाएगा. इस तरह से आप सफलतापूर्वक लोन प्राप्त कर पाएंगे.

एसबीआई से ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें?

उदाहरण के तौर पर एसबीआई से लोन अप्लाई करने का तरीका आपको बताया जा रहा है. लगभग इसी प्रकार का प्रोसेस भारत के सभी बैंकों में होता है. 

  • पहला स्टेप – सबसे पहले एसबीआई का अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • दूसरा स्टेप – आपको जिस प्रकार का लोन चाहिए उस कैटेगरी को सेलेक्ट कीजिए. 
  • तीसरा स्टेप – उसके बाद आवेदन के बटन पर क्लिक करें. 
  • चौथा स्टेप  – एसबीआई लोन 59 के वेबसाइट पर आपको रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. 
  • पांचवा स्टेप – अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके, लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं जानकारी दें. 
  • छठा स्टेप – जैसे ही आप सबमिट करेंगे उसके कुछ मिनटों के बाद ही आपको कॉल आ जाएगा. बैंक अधिकारी आपको खुद बताएंगे कि आपने क्या सही भरा है और क्या गलत भरा है.

लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, आपके पास कौन से पेपर होने चाहिए

लोन का आवेदन ऑनलाइन करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी कागजात होने चाहिए जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ और भी कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स जिसकी जरूरत हो सकती है। पहले से documents तैयार रखने पर bank loan के लिए आवेदन में काफी आसानी होती है। लोन की स्वीकृति मिलने में डॉक्युमेंट्स का बड़ा हाथ होता है।

आप बैंक के website के द्वारा लोन का ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बड़े बड़े बैंक ये facility देते हैं। लेकिन सारे बैंकों के ब्याज दर अलग होते हैं इसलिए आपको चाहिए कि आप पहले अलग अलग बैंकों के Interest rate की तुलना कर लें। उसके बाद ही फैसला करें कि आपको किस बैंक से लोन लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक कस्टमर को अपना वेबसाइट प्रोवाइड कराती है उसी वेबसाइट पर जा के ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। 

लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कौन कर सकता है?

अगर आप किसी जॉब में हैं या फिर आप प्रोफेशनल हैं तो आप लोन लेने के लिए बैंक में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी प्रमुख बैंक जैसे कि NBFC और Fintech Platform ऑनलाइन लोन लेने की facility देते हैं।

ज्यादातर बैंकों में लोन अप्लाई करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष के बीच में होती है. इसके अलावा जिस किसी व्यक्ति के पास इनकम शुरू होता है. उन लोगों को लोन आसानी से मिल जाता है.

ऑनलाइन लोन का ब्याज दर कितना होता है?

ऑनलाइन लोन में भी interest rate वैसे ही तय किया जाता है जैसे कि ऑफलाइन लोन में किया जाता है। इसका अर्थ यह है कि लोन का interest rate आपके जॉब, सैलरी और credit score पर डीपेंड करेगा। Interest rate 10.25% से लेकर 36% तक हो सकती है। इसलिए आपको चाहिए कि पहले आप कई बैंकों के लोन की interest rate की तुलना कर लें।

लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • आपके बैंक खाता में, आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
  • आपके पास आपके saving bank account के नेट बैंकिंग facility होनी चाहिए।
  • आपके savings bank account में आपका address अपडेट होना चाहिए।
  • आपके पास Email ID होना चाहिए। 
  • आपके पास KYC document Pan card, Aadhar card होना चाहिए। इसकी जरूरत video KYC में पड़ सकती है।
  • किस बैंक से लोन सबसे सस्ता मिलेगा। 
  • किस interest rate पर लोन मिल रहा है इसकी जानकारी होनी चाहिए। 
  • Market research जरूर करना चाहिए। अलग अलग बैंकों के interest rate अलग अलग होते हैं।

ये सब कुछ होने के बाद आप ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए बैंक website पर जाना होता है। अधिकतर बैंक online loan की facility अपने वेबसाइट पर देते हैं। आपको उस वेबसाइट पर जाकर अप्लाई फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरनी है।

सारे बैंक online loan का स्टेटस चेक करने की facility देते हैं। आप किसी बैंक से किसी प्रकार का लोन लेते हैं तो उसे बैंक के द्वारा बताए गए website पर जाकर loan का स्टेटस check कर सकते हैं। Status जानने के लिए आपसे कुछ जानकारियां ली जाती हैं जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि।

ये सब बताने के बाद आप अपने लोन का real time status देख सकते हैं तथा इसके लिए आपको bank जाने की जरूरत भी नहीं होगी। Bank इसके लिए जो online portal देते हैं, वहां से loan status जानने के अलावा भी कई services हैं।

Download section पर अपने सभी statements और certificates download कर सकते हैं। इससे आप EMI का payment भी कर सकते हैं और अपनी information भी update कर सकते हैं।

अलग अलग बैंक के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है और आवेदन फॉर्म में अलग अलग जानकारी मांगी जा सकती है। आपको सावधानीपूर्वक सारे Informations fill करने हैं। 

अप्लाई करने के कुछ दिन बाद ही आपको बैंक के तरफ से आपके loan sanction होने की की जानकारी दी जाएगी। और फिर लोन का amount आपके saving account में transfer कर दी जाएगी।

Conclusion Points 

ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें? किसी भी बैंक से ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट का डिजिटल फॉर्मेट बनाना होगा. जिससे कि आप संबंधित वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट को upload कर सकें.

उसके बाद, आपको उस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उस बैंक के अधिकारी की वेबसाइट पर आपको लोन अप्लाई के बटन को खोजना होगा और उसके बाद उस पर क्लिक करना होगा.

के बाद आपको साइन अप का प्रोसेस पूरा करना होगा. साइन अप का प्रोसेस पूरा करने के बाद संबंधित जानकारी को भरना होगा और डॉक्यूमेंट को अप्लाई करना होगा.

गूगल पे से ऑनलाइन लोन कैसे लें?

पर आप इतना करने में सफल हो जाते हैं तो आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन लोन जल्दी पास होता है और आपके अकाउंट में जल्दी पैसा आ जाएगा.

2 thoughts on “ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानिए”

  1. Pingback: 2022 में आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलता है जानिए 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close