Loan Lene Ke Liye Kya Kya Document Chahiye? क्या आप इस प्रश्न के उत्तर को ढूंढ रहे हैं? मेरे प्यारे दोस्त, आप बिल्कुल सही वेबसाइट तक प्रस्थान कर चुके हैं.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सभी प्रकार के लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्राप्त कर लेंगे. उसके बाद आप कोई भी लोन लेने के लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं.
Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Kya Document Chahiye?
लोन को स्वीकृति मिलने में documents का बड़ा हाथ होता है। जैसे कि Personal loan में income proof और salary slip की अहमियत सबसे ज्यादा है। Home loan और प्रॉपर्टी के एवज के लोन में property से जुड़े documents सबसे ज्यादा अहम होते हैं।
आपको लोन की जरूरत है और आप लोन लेने का सोच रहे हैं. लेकिन आपको ये अच्छे से नहीं मालूम है कि कौन से लोन के लिए कौन से कागजात का होना जरूरी है.
आप इस आर्टिकल के आखिरी हिस्से तक बने रहें। इसमें ये बताया जा रहा है कि किस लोन के लिए कौन से documents होने जरूरी हैं। इस आर्टिकल में चार अलग प्रकार के लोन के डाक्यूमेंट्स की जानकारी दी गई है:
1) Personal loan Ke Liye Document
पर्सनल लोन लेने के लिए आइए जानते हैं कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है सभी को हम लोग विस्तार से जानेंगे.
पहचान के प्रमाण के लिए
इंडिया में गवर्नमेंट के द्वारा issue पहचान पत्र को पहचान का सबसे विश्वसनीय सबूत माना जाता है। अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आप नीचे दिए हुए documents में से कोई एक डॉक्यूमेंट प्रस्तुत कर सकते हैं।
- Passport
- Aadhar Card
- Pan Card
- Driving licence
- Voter ID.
निवास के प्रमाण के लिए
निवास का सबूत गवर्नमेंट के द्वारा issue किया गया दूसरा सबसे विश्वसनीय डॉक्यूमेंट है। जिसे पर्सनल लोन लेने के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है। इस के लिए नीचे दिए हुए डॉक्युमेंट्स को आदर्श माना गया है इनमें से किसी एक को प्रस्तुत कर सकते हैं।
- Passport
- Aadhar Card
- Voter ID
- LIC Policy receipt
- Utility bills ( Electricity bills, Gas bills, Water bills)
- Ration Card.
पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? |
आयु के प्रमाण के लिए
पर्सनल लोन लेने के लिए उम्र एक अहम कारक है। आपको आवेदन में दिए हुए उम्र के सत्यापन लिए सहायक डॉक्युमेंट्स के रूप में नीचे दिए हुए डॉक्युमेंट्स में कोई भी डॉक्यूमेंट देने होंगे।
- Passport
- Aadhar Card
- Pan Card
- Birth Certificate
- Voter ID
- 10th Mark sheet.
सैलरीड एम्पलाई
कर्मचारी वह व्यक्ति है जिसे एक संगठन के जरिया नियोजित किया जाता है और मासिक वेतन के तौर पर आय प्राप्त करता है। Financial institutions को वेतनभोगी से पर्सनल लोन के लिए नीचे दिए हुए डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है।
आय प्रमाण
वेतनभोगी व्यक्ति को पर्सनल लोन के लिए आय के प्रमाण के रूप में उस संगठन से income का एक स्थिर स्रोत जो आप प्राप्त करते हैं, प्रस्तुत करना होता है।
- Salary slip of last 6 months
- Bank statement of last 3 months
- Income tax return of last 2 years
- Latest copy of form 16
- Increment or promotion letter
निवेश का प्रमाण
अगर आप किसी भी निवेश जैसे कि सावधि जमा, बॉन्ड, और शेयर हैं, तो आपको investment document प्रस्तुत करना होगा। ये documents bank को यह यकीन दिलाते हैं कि आप अपने finance की अच्छी तरह से प्लान बनाते हैं। इस तरह उन्हें भरोसा होता है हैं कि आप अपना लोन समय पर चुकाएंगे।
नॉन सैलरीड पर्सन के लिए
Self employed पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करना होता है।
Proof of office ownership
अगर आप एक self employed हैं तो आपको अपने ऑफिस के पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। ऑफिस के पते को सत्यापित करने के लिए नीचे दिए हुए documents में से कोई प्रस्तुत कर सकते हैं।
- Property documents
- Maintenance bill
- Utility bills
Proof of Business Existence
- Salary slip of last 3 years
- Copy of the establishment certificate of the shop
- Tax registration copy ( कोई भी)
- Company registration licence
NRI पर्सन के लिए
NRI भी पर्सनल लोन ले सकता है। सारे बैंक NRI को पर्सनल लोन नहीं देते हैं सिर्फ कुछ ही बैंक देते हैं। Applicant को भारत का निवासी होना चाहिए,
और co applicant NRI, दोनों का close relation होना चाहिए, और लोन आवेदन करते वक्त NRI को इंडिया में होना चाहिए। इसके लिए नीचे दिए हुए documents प्रस्तुत करने होंगे।
- पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटोग्राफ
- पर्सनल लोन आवेदन पत्र
- राष्ट्रीयता के प्रमाण के लिए पासपोर्ट की कॉपी
- निवास के देश के प्रमाण के लिए वीज़ा की कॉपी
- पिछले 6 महीने के NRI bank statement
- पिछले 6 महीने का salary proof
- रोजगार के सबूत
2) Business Loan Lene Ke Liye Kya Kya Document Chahiye?
अगर आपको बिजनेस लोन चाहिए तो आपको केवाईसी के डॉक्यूमेंट के साथ फोटो होना अनिवार्य है. इसके अलावा आपके कंपनी से संबंधित निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है:
- Pan Card – बिजनेस लोन के लिए सबसे अहम डॉक्यूमेंट में एक है।
- ITR– आमतौर पर 2 से 3 साल के income tax return की जरूरत होती है। ITR business loan के लिए इनकम प्रूफ के रूप में काम करता है।
- Aadhar Card- निवास का सबूत business loan के लिए जरूरी है इसके लिए आधार कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
- Business Address proof– Business loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में business address का प्रमाण देना जरूरी है। यह पहला फिल्टर है, जिसके आधार पर loan दिया जाता है।
- Bank statement– बैंक स्टेटमेंट से पता चलता है कि आप कितना खर्च करते है? कितना आपके खाता में आता है? एक अच्छे credit balance के जरिए loan देने वाला इससे यह समझ लेता है कि आप loan चुकाने में भरोसेमंद हैं कि नहीं।
नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें? |
3) होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
होम लोन लेने के लिए आपको केवाईसी, इनकम प्रूफ के साथ जमीन या फ्लैट के दस्तावेज होना आवश्यक है.
- Home loan application form
- Passport size photograph
पहचान के प्रमाण के लिए
- Passport
- Aadhar Card
- Pan Card
- Driving licence
- Voter ID
आयु के प्रमाण के लिए
- Passport
- Aadhar Card
- Pan Card
- Birth Certificate
- Voter ID
- 10th Mark sheet
निवास के प्रमाण के लिए
- Passport
- Aadhar Card
- Voter ID
- LIC Policy receipt
- Utility bills ( Electricity bills, Gas bills, Water bills)
- Ration Card
- आय के डॉक्यूमेंट्स.
नौकरी पेशा के लिए
- Form 16
- कम्पनी या संस्थान से प्रमाणित पत्र
- पिछले 2 महीनों की salary slip
- वेतन वृद्धि या promotion lettet
- पिछले 3 वर्षों का ITR.
Self employed के लिए
- पिछले 3 सालों का ITR
- कंपनी की balance sheet और लाभ हानि
- बैंक स्टेटमेंट
- बिजनेस लाइसेंस
- व्यावसायिक प्रैक्टिस का लाइसेंस (डॉक्टरों, कंसल्टेंट्स, आदि के लिए)
- संस्थान का registration certificate (दुकानों, कारखानों और दूसरे संस्थानों के लिए)
- बिजनेस के पते का प्रमाण.
Property documents के लिए
- Society / बिल्डर से NOC
- घर के निर्माण की लागत का डिटेल्ड अनुमान
- बिल्डर के साथ registered sales agreement
- बिजनेस प्रमाणपत्र
- प्रॉपर्टी टैक्स की रसीदें
- मेंटेनेंस बिल (बिजली बिल, गैस बिल इत्यादि)
- फ्लैट खरीदने के लिए दिए गए advance की रसीदें.
राजस्व प्राधिकरण के जरिया issue किए गए भूमि टैक्स का भुगतान का रसीद तथा ownership प्रमाण पत्र का ओरिजनल डॉक्यूमेंट.
प्रॉपर्टी पर लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Address के प्रमाण के लिए
- Ration card
- Aadhar card
- Voter ID.
पहचान के प्रमाण के लिए
- Passport
- Aadhar Card
- Pan Card
- Driving licence
- Voter ID
- बैंक स्टेटमेंट/पासबुक (जिसमें पिछले छह महीने की आय/ सैलरी आई और जमा हुई हो)
- पिछले छह महीने की salary slip के साथ पिछले दो साल का form 16
- प्रॉपर्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स.
एसबीआई से होम लोन कैसे लें? |
4) Car Loan Ke Liye Kya Documents Chahiye
अगर आप कार लोन पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवाईसी के डॉक्यूमेंट के साथ साथ इनकम प्रूफ होना अनिवार्य है.
पहचान के प्रमाण के लिए
- Aadhar Card
- Pan Card
- Passport
- Driving licence.
Address के प्रमाण के लिए
- Voter ID
- Passport.
अन्य डाक्यूमेंट्स
- Age proof
- फोटोग्राफ
- कार के कागजात
- तीन महीने की salary slip
- छह महीने का bank statement
- ITR जैसे आमदनी के सबूत.
कुछ companies कार के insurance की कॉपी और driving licence के बिना लोन फाइनल नहीं करती है।
सबसे सस्ता कार लोन किस बैंक का है? |
Conclusion Points
किसी भी बैंक से loan लेने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट इनकम प्रूफ होता है. इनकम प्रूफ के तौर पर आइटीआर रिटर्न या फार्म 16 होता है.
इनकम प्रूफ के लिए कुछ बैंक में बैंक स्टेटमेंट के अलावा सैलरी स्लिप भी दिया जा सकता है. अगर इसमें कमी हो तो इसके जगह चल या अचल संपत्ति के दस्तावेज दिए जा सकते हैं.
50,000 का लोन आसानी से कैसे लें? |
लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? अब आपको अच्छे से पता चल गया होगा. फिर भी आपके पास कोई प्रश्न हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें.