क्या आप ₹1000 का लोन कुछ ही मिनट में प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हां तो आप बिल्कुल सही article तक पहुंच चुके हैं।
इस आर्टिकल में, आपको कम शब्दों में ज्यादा बात पता चलेगा। ताकि आप 2 मिनट में पढ़ के, 5 मिनट में लोन ले सकें।
₹1000 का लोन: किस मोबाइल एप्लीकेशन पर, कैसे मिलता है?
ध्यान दें: कंक्लुजन पॉइंट तक चेक कीजिए, तभी आप उचित फैसला ले पाएंगे. |
1) एम पॉकेट: स्टूडेंट, सैलेरीड पर्सन और नोन सैलेरीड पर्सन को ₹1000 से लेकर 45000 रुपए तक का लोन 10 मिनट के अंदर में देता है.
एम पॉकेट का अप्लाई करने का प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की आवश्यकता होगी।
2) रैपिड रुपी: इस लोन एप से आप 1000 से लेकर ₹60000 तक का लोन 30 मिनट के भीतर प्राप्त कर सकते हैं।
Rapid Rupee में लोन अप्लाई करने का प्रक्रिया पूरी तरह पेपर लेस है। 349 रुपया का प्रोसेसिंग फीस है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको एक छोटा सा form भरना है, उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और सेल्फी को अपलोड करना है।
3) ट्रू बैलेंस: इस मोबाइल ऐप पर आपको Instant डिजिटल ओन्ली केवाईसी लोन, के नाम से यह लोन मिलेगा। इसमें ₹1000 से लेकर ₹30000 तक का लोन मिलता है।
True Balance पर आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको 3 मिनट में लोन मिल जाएगा। इसका जो ब्याज दर 2.4% प्रति महीना है और प्रोसेसिंग फीस 15% तक है।
4) पॉकेटली: यह लोन एप ₹500 से ₹50000 तक का इंस्टेंट लोन देने की सुविधा देता है। चाहे आप स्टूडेंट हो या फिर नॉन सैलरी परसेंट हो आपको लोन मिलेगा।
Pocketly लोन एप से लोन लेना बहुत ही आसान है। आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और यह प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस है।
5) क्रेडिटबी: यह लोन एप नॉन सैलेरी पर्सन को भी लोन देती है। आप यहां से ₹1000 से लेकर ₹400000 तक का लोन ले सकते हैं।
KreditBee का भी अप्लाई करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए मैंने एक अलग से आर्टिकल लिखा है आप चाहे तो पढ़ सकते हैं।
किस लोन ऐप्स से 1000 का लोन लें
ऐप | रेटिंग स्टार | डाउनलोड संख्या |
एम पॉकेट | 4.4 | 1 करोड़+ |
रैपिड रुपी | अक्टूबर 2023 | प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं |
ट्रू बैलेंस | 4.3 | 5 करोड़+ |
पॉकेटली | 4.1 | 10 लाख+ |
क्रेडिटबी | 4.5 | 5 करोड़+ |
एक बात मैं आपको पूरी ईमानदारी से बता देता हूं। किसी भी लोन एप से लोन लेना एक महंगा सौदा है। क्योंकि इन लोन एप का ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य फीस बहुत ज्यादा होता है।
ऊपर से लोन नहीं चुकाने पर, यह लोन एप के अधिकारी, आपको बहुत ज्यादा परेशान करेंगे। ऊपर के टेबल में आप गूगल प्ले स्टोर का रेटिंग और डाउनलोड संख्या को देख करके ही चुनाव करें।
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
सबसे पहले संबंधित ऐप को डाउनलोड कर लीजिए, जिसका लिंक ऊपर दिया गया है। मोबाइल नंबर से साइन अप करें, मोबाइल नंबर डाल करके गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
जैसे ही आपके मैसेज बॉक्स में ओटीपी आ जाए तो उसे डाल करके कंफर्म करें। इसके बाद आपको, नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड संख्या, पैन कार्ड संख्या आदि को भरना होगा।
उसके बाद आपको अपने बैंक खाते का डिटेल डालना होगा, जिसमें बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड है। उसके बाद, आपको लोन का प्रकार एवं अमाउंट के साथ अवधि का चुनाव करना पड़ेगा।
इन सब चीजों को करने के बाद आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा। उससे पहले आपको टर्म एवं कंडीशन वाले बॉक्स को भी टीक करना होगा।
जब यह प्रक्रिया आप सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो आपके मैसेज बॉक्स मैसेज आएगा! इस मैसेज में बताया जाएगा कि आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं! अगर लोन अप्रूव हो जाता है तो 5 मिनट के अंदर ही आपके अकाउंट में सारा रुपया आ जाएगा।
Conclusion Points
अगर आप पूछते हैं कि, ₹1000 का लोन कौन सा मोबाइल एप देता है? उत्तर के रूप में आपको बता दें कि एम पॉकेट, रैपिड रुपी, ट्रू बैलेंस, पॉकेटली और क्रेडिटबी जैसे अन्य कई मोबाइल ऐप है जो ₹1000 का लोन देता है।
लेकिन इन सभी लोन एप में एक common बात है कि, इनका इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग शुल्क एवं अन्य शुल्क ज्यादा होता है।
अगर किसी वजह से, आप समय पर इसका EMI नहीं दे पाते हैं तो, आपको यह लोन ऐप्स कुछ ज्यादा ही परेशान कर देंगे।
मेरी छोटी सी सलाह: जब कभी भी किसी भी लोन एप को डाउनलोड करें तो उसे कौन-कौन परमिशन दे रहे हैं, आपको अच्छे से पता होना चाहिए।
खास करके आप अपने फोन में Phone book और गैलरी का परमिशन नहीं दें। जब आप लोन नहीं चुका पाएंगे तो यह लोन एप आपके गैलरी और फोन बुक का इस्तेमाल करके आपको परेशान करेंगे।